जयपुर में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह

  जयपुर में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह

 दिनांक 8 मार्च, 2017 को जयपुर में पूर्वोत्तर राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन एवं जयपुर जिला माहेश्वरी महिला संगठन के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के भैरोसिंह शेखावत हाल में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
प्रादेशिक महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती सविता पटवारी ने बताया कि इस अवसर पर जयपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रीय संगठनों की महिलाओं ने हास्यमय सुन्दर नाटक एवं नृत्य नाटिकाएँ प्रस्तुत की। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित लेख प्रतियोगिता हेतु प्रदेश से प्राप्त लेखों में से श्रेष्ठ लेखों हेतु       7 महिलाओं को प्रादेशिक स्तर पर पुरस्कृत किया गया।
जयपुर जिला महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती उमा परवाल ने बताया कि इस अवसर पर अनेक महिलाओं द्वारा हास्य कविताएं एवं होली की धमाल डांस द्वारा प्रस्तुति दी गई।
प्रादेशिक संगठन की मंत्री श्रीमती सुमन राठी के अनुसार महिला दिवस के अवसर पर 2 सशक्त महिलाओं का सम्मान भी किया गया। संघर्षशील श्रीमती मधु जैथलिया का 10 वर्ष के वैवाहिक जीवन के बाद अकेली हो जाने पर बैंक में सर्विस करते हुए मैट्रिक से ग्रेजुएशन तक की शिक्षा ग्रहण करने एवं चार बच्चों को पूर्ण शिक्षित कर उनके विवाह करने तथा श्रीमती कौशल्या पनपालिया को अपने पति की मृत्यु के बाद अकेली रह जाने पर अपने मकान का एक बड़ा हिस्सा श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर को दान स्वरूप भेंट करने के उपलक्ष्य में सम्मानित किया गया।
जिला महिला संगठन की मंत्री श्रीमती अनुराधा कचोलिया ने बताया कि मोटिवेशनल गुरु श्रीमती हर्षा रोहित द्वारा महिलाओं को कार्य एवं व्यवहार के सम्बन्ध में जीवनोपयोगी बातें बताई गई।
कार्यक्रम में लगभग 125 महिलाएं उपस्थित थी। संचालन जिला संगठन की उपाध्यक्ष श्रीमती सविता राठी ने किया। NEWSH_END