दी एज्यूकेशन कमेटी ऑव दी माहेश्वरी समाज (सोसायटी), जयपुर
वेलकम पार्टी सम्पन्न – माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, प्रताप नगर, जयपुर में दिनांक 23 अप्रेल 2016 को कक्षा प्रथम के विधार्थियों हेतु वेलकम पार्टी का आयोजन किया गया | दीप प्रज्जवलन के साथ समारोह में सर्वप्रथम विद्या की देवी माँ सरस्वती के चरणों में विद्यालय के विधार्थियों द्वारा पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई | कक्षा द्वितीय के विधार्थियों द्वारा कक्षा प्रथम में नवीन प्रवेश करने वाले विधार्थियों का गीत व नृत्य द्वारा स्वागत किया गया |
कक्षा प्रथम के विधार्थियों ने अपना स्वपरिचय दिया तथा नृत्यों व विविध वेशभूषा द्वारा इस पार्टी में समां बांधे रखा | इस अवसर पर विद्यालय द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा व सर्वश्रेष्ठ परिचय देने वाले विधार्थियों को पुरस्कृत किया गया | समारोह में उपस्थित श्रीमती रितु गट्टानी व श्रीमती राखी माहेश्वरी ने इस भव्य प्रदर्शन की भूरि-भूरि प्रशंसा की व अपने उद्बोधन में विधार्थियों को अच्छे अनुशासन द्वारा विद्यालय का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया | अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रीटा भार्गव ने नये विधार्थियों को अपने आशीर्वचन में प्रत्येक क्षेत्र में निरन्तर अग्रसर होने हेतु प्रेरित किया |
कक्षा प्रथम के विधार्थियों ने अपना स्वपरिचय दिया तथा नृत्यों व विविध वेशभूषा द्वारा इस पार्टी में समां बांधे रखा | इस अवसर पर विद्यालय द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा व सर्वश्रेष्ठ परिचय देने वाले विधार्थियों को पुरस्कृत किया गया | समारोह में उपस्थित श्रीमती रितु गट्टानी व श्रीमती राखी माहेश्वरी ने इस भव्य प्रदर्शन की भूरि-भूरि प्रशंसा की व अपने उद्बोधन में विधार्थियों को अच्छे अनुशासन द्वारा विद्यालय का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया | अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रीटा भार्गव ने नये विधार्थियों को अपने आशीर्वचन में प्रत्येक क्षेत्र में निरन्तर अग्रसर होने हेतु प्रेरित किया |