जोन-2 के माहेश्वरी बंधुओं का होली स्नेह मिलन एवं सामूहिक गोठ
जोन-2 के माहेश्वरी बंधुओं की 31वीं होली स्नेह मिलन एवं सामूहिक गोठ का आयोजन प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 2 मार्च 2018 को रामेश्वरम् गार्डन, रोड़ नं. 12, आरडीपीएल के सामने, पेट्रोल पम्प के पास, सीकर रोड़, जयपुर पर होने जा रहा है। कार्यक्रम के संयोजक श्री ड्डष्ण कुमार तोषनीवाल ने बताया कि गोठ में सायं 5 बजे से फाग एवं चंग-ढफ के साथ ही कच्ची रसोई एवं लक्की ड्रा में आकर्षक उपहार का कार्यक्रम भी रखा गया है। साथ ही गोठ में 5 स्टॉल्स भी आकर्षण का केन्द्र रहेंगी।
गोठ कोषाध्यक्ष श्री मनीष गगरानी ने बताया कि गोठ के टिकिट का मूल्य 70/- रूपये रखा गया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कमल कुमार काबरा (प्रमुख व्यवसायी एवं समाजसेवी), विशिष्ट अतिथि श्री निर्मल मूंदड़ा (प्रमुख उद्योगपति एवं समाजसेवी) एवं सीए. सुमित जाजू (प्रमुख उद्योगपति एवं समाजसेवी) होंगे।
गोठ कोषाध्यक्ष श्री मनीष गगरानी ने बताया कि गोठ के टिकिट का मूल्य 70/- रूपये रखा गया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कमल कुमार काबरा (प्रमुख व्यवसायी एवं समाजसेवी), विशिष्ट अतिथि श्री निर्मल मूंदड़ा (प्रमुख उद्योगपति एवं समाजसेवी) एवं सीए. सुमित जाजू (प्रमुख उद्योगपति एवं समाजसेवी) होंगे।