महेश अस्पताल

महेश अस्पताल

दिनांक 30 व 31 अगस्त को महेश अस्पताल द्वारा फागी में डिग्गी कल्याण जी पदयात्रियों की सेवार्थ निःशुल्क चिकित्सा सेवा केन्द्र लगाया गया। इस सेवा केन्द्र के लिए श्री मदनगोपाल राठी एवं श्री कृष्णगोपाल राठी द्वारा निःशुल्क दवाईयाँ उपलब्ध करवाई गई। आपको बहुत-बहुत साधुवाद एवं आभार।
                दिनांक 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि श्री अनिल साबू (प्रसिद्ध उद्योगपति) थे। आपने अपने संक्षिप्त भाषण में समाजसेवा के तीन प्रकल्पों-रहने की व्यवस्था, शिक्षा व्यवस्था एवं चिकित्सा व्यवस्था की आवश्यकता की महत्ता बताई। श्री साबू जी ने अस्पताल द्वारा की जा रही सेवाओं से प्रभावित होकर तुरन्त एक लाख रुपये की सहयोग राशि देने की घोषणा की। आपका भी बहुत-बहुत आभार एवं साधुवाद।