दी एज्यूकेशन कमेटी ऑव दी माहेश्वरी समाज (सोसायटी), जयपुर 

  दी एज्यूकेशन कमेटी ऑव दी माहेश्वरी समाज (सोसायटी), जयपुर 

  माहेश्वरी कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एण्ड आर्ट्स में प्रवेश प्रकिया प्रारम्भ केम्ब्रिज यूनिवर्सिटी द्वारा इंग्लिश लेंग्वेज परीक्षा में प्रत्येक वर्ष परीक्षाओं में श्रेष्ठ एवं उत्तम परिणाम हेतु माहेश्वरी कॉलेज की बी.ए. तृतीया वर्ष की छात्रा रीमा अग्रवाल एवं बी.कॉम तृतीया वर्ष की श्रुतिका दमानी को विशिष्ट पुरस्कार हेतु दिल्ली में पुरस्कृत किया गया | यह पुरस्कार वितरण समारोह 23 अप्रेल 2016 को दिल्ली के एयरफोर्स स्टेडियम में आयोजित किया गया जिसमें दोनों छात्राओं को यह सम्मान दिया गया एवं माहेश्वरी कॉलेज को इंग्लिश लेंग्वेज परीक्षाओं म सफलता प्राप्त करते हेतु “बेस्ट इंस्टीट्यूट अवार्ड 2016” का सम्मान प्रदान किया गया |
माहेश्वरी कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एण्ड आर्ट्स परिसर में आगामी सत्र 2016-17 के लिए प्रवेश प्रकिया शुरू हो गई है | प्रवेश प्रक्रिया के अन्तर्गत विभिन्न विद्यालयों की छात्राएं काउंसलिंग सेशन का भी भरपूर लाभ उठा रही है | जिसमें छात्राओं को शिक्षा का महत्व बताते हुए उन्हें उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहन देने के साथ ही करियर के विभिन्न अवसरों के बारे में अवगत कराया जा रहा है | छात्राओं ने “वन टू वन सेशन” के माध्यम से काउंसलिंग एक्सपर्ट के साथ विषय से संबंधित विभिन्न आयामों पर चर्चा की |
पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक परिवेश के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने हेतु माहेश्वरी कॉलेज परिसर में ‘अर्थ डे” का आयोजन किया गया | कॉलेज की तरफ से यह अभियान शैक्षणिक कार्यक्रमों के साथ-साथ छात्राओं को पर्यावरण के नजदीक लाने हेतु चलाया गया | दी एज्युकेशन कमेटी ऑफ़ दी माहेश्वरी समाज (सोसायटी), जयपुर के अध्यक्ष श्री सत्यनारायण काबरा, कॉलेज की प्रबंध समिति, शिक्षकगण एवं छात्राओं द्वारा कॉलेज प्रांगण में पौधारोपण किया गया | साथ ही “ग्रीन अर्थ” विषय पर कोलाज एवं स्लोगन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई |
माननीय अध्यक्ष श्री सत्यनारायण काबरा ने माहेश्वरी कॉलेज की तरफ से पर्यावरण संरक्षण की और उठाये गये इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आंदोलनों का उद्देश्य एक विधार्थियों को जिम्मेदार नागरिक के रूप म उसकी शारीरिक, बौद्धिक, भावनात्मक, सामाजिक और आध्यात्मिक क्षमता के संपूर्ण विकास के लिए योगदान देना ही होता है | माननीय अध्यक्ष ने पर्यावरण संरक्षण से जुड़े हर अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए छात्राओं को प्रोत्साहित किया |
कॉलेज के मानद सचिव श्री राजेश सोढानी ने कहा कि किसी भी तरह का सामाजिक कार्य छात्राओं के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने के साथ-साथ छात्राओं में एकता, सहयोग भावना, अनुशासन एवं सदभाव जैसे गुणों में वृद्धि करता है | मानद सचिव ने कहा कि समाज में बदलाव का दायित्व आज कि युवा पीढ़ी पर है क्योकिं युवा एक प्रेरणा स्त्रोत बनकर सभी तरह के अभियानों में भाग लेने के लिए समाज को प्रेरित कर सकते है व राष्ट्र की उन्नति में सहायक बन सकते है | माहेश्वरी कॉलेज के ध्येय “प्रतिष्ठा, परम्परा व परिश्रम” का महत्व बताते हुए मानद सचिव ने कहा कि छात्राओं को जीवन में परिश्रम, कर्मठता एवं ईमानदारी की राह पर चलते हुए लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ध होकर पूर्ण आत्म-विश्वास के साथ जीवन में प्रतिष्ठा व सफलता के पथ पर सदा अग्रसर रहना है |
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत मदान ने कहा कि माहेश्वरी कॉलेज का उद्देश्य सदा ही संपूर्ण व्यक्तिव विकास की और छात्राओं को आमुख करना, साथ ही समाज में अपनी विशिष्ट भूमिका बनाने हेतु प्रेरित करना रहा है | कॉलेज में प्रवेश हेतु पधार रही छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को प्राचार्य महोदय ने कॉलेज की विशिष्ट शिक्षण प्रक्रिया एवं संपूर्ण व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम के बारे में बताया एवं सभी छात्राओं को आगामी सत्र के लिए शुभकामनाएं प्रदान की |