दी एज्यूकेशन कमेटी ऑव दी माहेश्वरी समाज (सोसायटी), जयपुर
माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, प्रताप नगर, जयपुर में दिनांक 30 अप्रेल 2016 को विद्यालय का आठवाँ स्थापना दिवस मनाया गया | मुख्य अतिथि के रूप में सादर आमंत्रित दी इंस्टीट्यूट ऑफ़ चार्टेड अकाउंटेंट ऑफ़ इण्डिया के अन्तर्गत सी.आई.आर.सी.के वाइस चेयरमैन सी.ए.श्री प्रमोद कुमार बूब, विशिष्ट अतिथि प्रमुख समाज सेवी श्री नरेन्द्र तोषनीवाल तथा माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष श्री सत्यनारायण काबरा व प्रबन्ध समिति के सदस्यों ने ज्ञान की देवी सरस्वती तथा मंगलमयी शुरुआत के प्रतीक गणेश जी कि प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम को गति प्रदान की |
श्री सत्यनारायण काबरा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत कर आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया तथा साथ ही समाज के महामंत्री श्री संजय माहेश्वरी व विद्यालय के भवन मंत्री श्री ओमप्रकाश सोढाणी ने आये हुए अतिथियों का परिचय कराया | कार्यक्रम की इसी कड़ी में सत्र 2015-16 की वार्षिक गतिविधियों को रेखांकित करने वाली तथा आठवर्षीय उन्नति के प्रतीक विविध सप्त इंद्रधनुषी रंगों जैसे आभा बिखरने वाली विधालयी पत्रिका ‘एल्किजर’ का विमोचन किया गया |
विद्यालय के विधार्थियों द्वारा विध्यालोन्नती के आठ वर्ष पूर्ण होने पर पचंतत्व संतुलन के प्रतीक रूप में लेकर तत्व शक्ति विज्ञान कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया | विधार्थियों के द्वारा “शिव स्तुति, मिल गई आज आसमां से, हवा के झोंके, आग का दरिया है, पानी दा रगं देख के, हरी-भरी वसुन्धरा” इत्यादि धुनों पर नृत्य कर अतिथियों का मनोरंजन किया गया | मुख्य अतिथि महोदय व विशिष्ट अतिथि महोदय ने अपने आशीर्वचनों में विधार्थियों को प्रेरणा दी कि पंचतत्वों के संतुलन से पर्यावरण संरक्षण कर अपने जीवन को उन्नति पथ की और अग्रसर रहें | कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के सचिव सी.ए.अमित गट्टानी ने आए हुए सभी अतिथियों व आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया | इस अवसर पर विद्यालय की कक्षा 1 से 5 में 10 CGPA लाने वाले विधार्थियों को पुरस्कृत किया गया |
श्री सत्यनारायण काबरा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत कर आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया तथा साथ ही समाज के महामंत्री श्री संजय माहेश्वरी व विद्यालय के भवन मंत्री श्री ओमप्रकाश सोढाणी ने आये हुए अतिथियों का परिचय कराया | कार्यक्रम की इसी कड़ी में सत्र 2015-16 की वार्षिक गतिविधियों को रेखांकित करने वाली तथा आठवर्षीय उन्नति के प्रतीक विविध सप्त इंद्रधनुषी रंगों जैसे आभा बिखरने वाली विधालयी पत्रिका ‘एल्किजर’ का विमोचन किया गया |
विद्यालय के विधार्थियों द्वारा विध्यालोन्नती के आठ वर्ष पूर्ण होने पर पचंतत्व संतुलन के प्रतीक रूप में लेकर तत्व शक्ति विज्ञान कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया | विधार्थियों के द्वारा “शिव स्तुति, मिल गई आज आसमां से, हवा के झोंके, आग का दरिया है, पानी दा रगं देख के, हरी-भरी वसुन्धरा” इत्यादि धुनों पर नृत्य कर अतिथियों का मनोरंजन किया गया | मुख्य अतिथि महोदय व विशिष्ट अतिथि महोदय ने अपने आशीर्वचनों में विधार्थियों को प्रेरणा दी कि पंचतत्वों के संतुलन से पर्यावरण संरक्षण कर अपने जीवन को उन्नति पथ की और अग्रसर रहें | कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के सचिव सी.ए.अमित गट्टानी ने आए हुए सभी अतिथियों व आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया | इस अवसर पर विद्यालय की कक्षा 1 से 5 में 10 CGPA लाने वाले विधार्थियों को पुरस्कृत किया गया |